फ़िरोज़ाबाद के नगर निगम की लापरवाही को लेकर अंतराष्ट्रीय गो माता माहसंघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया ओर नारेबाजी के साथ पैदल मार्च किया गया
फ़िरोज़ाबाद में पैदल मार्च कर नारेबाजी करते लोग है अंतराष्ट्रीय गोमाता महासंघ के कार्यकर्ता है शुक्रबार की दोपहर समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पंर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान गांघी से लेकर पैदल मार्च निकाला और नगर निगम में नारेबाजी के साथ जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियो की मॉने तो नगर निगम कर्मचारियो ने कुछ दिन पूर्व में गोमाता की लाश के सतब बेकद्री की थी प्रदर्शनरियो ने चेतबनी दी है लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी
About Author
Post Views: 242