फिरोजाबाद। वर्तमान समय में देष चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है उसी तरफ समाज में सहयोग की भावना रखने वाले अनेको व्यक्ति एवं सामाजिक संगठनों ने समाज के लिये तन, मन एवं धन से पूर्ण सहयोग किया है। दाऊ दयाल परिवार ने भी कोविड-19 के दौर में समाज में सहयोग की भावना रखते हुये अशिक्षित परिवारों के बच्चों तक शिक्षा पहुॅचाने के लिये अनेको कार्य किये उसी क्रम में दिनांक 30.07.2021 को दाऊ दयाल शिक्षण संस्थान द्वारा टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन निहारिका कुलश्रेष्ठ ने किया। दाऊ दयाल शिक्षण संस्थाल की अध्यक्षा माला रस्तोगी जी के सहयोग से इण्टर काॅलेज के कक्षा 6 की छात्राओं को एसर कम्पनी के टेबलेट वितरण किये गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 विजय कुमार शर्मा, सीओओ, डा0 विनीता गुप्ता प्राचार्या, डा0 पंकज कुमार मिश्र निदेशक, श्री मयंक शर्मा मैनेजर एवं अंजुमा रियाज प्राचार्या इण्टर काॅलेज ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी साथ थे। इस काॅलेज की षिक्षिका रोजी फहीम के साथ बीएड की छात्रा पिंकी पाराशर, प्रतीक्षा पचैरी, नेहा वाष्णेय, दीक्षा शर्मा, पूजा वघेल, दिव्या पचौरी एवं मुस्कान गुप्ता न इन सभी बच्चों को पढाने का संकल्प लिया इसको सिखाने के लिये दिल्ली से आये कुलदीप जी एवं अतुल जी द्वारा लभगभ 15 से 20 दिनों में सिखाया गया। काॅलेज की दिव्यांग छात्रा सुधा जो कि प्रारम्भ से इसी काॅलेज में शिक्षा हासिल की है उस बच्ची को टेबलेट मिलने से उसके चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
डा0 विजय शर्मा जी ने कहा कि माला रस्तोगी जी का उद्देश्य है कि जन जन तक शिक्षा पहुॅचनी चाहिये उसी के निमित्त बच्चों को बेहतर आॅफलाइन एवं आॅनलाइन शिक्षा के लिये दाऊ दयाल परिवार सदैव तत्पर रहता है।
डा0 विनीता गुप्ता जी ने कहा कि वास्तविकता के दृष्टिकोण में यह टेबलेट ऐसे बच्चों को मिले है जिन पर सुविधाओं का अभाव है। पढने के लिये साधन नही है। इसलिये इस काॅलेज ने इन बच्चों की आॅनलाइन षिक्षा के लिये बेहतर उपाय किया है अब यह भी षिक्षा से वंचित नही रहेंगे।
डा0 पंकज मिश्रा जी ने कहा कि घर में संसाधन न हो पाने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है। यह काॅलेज सदैव बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिये सदैव तत्पर है।
मयंक शर्मा जी ने कहा कि इस कोरोना काल में बच्चों को आॅनलाइन के माध्यम से बेहतर शिक्षा के लिये टेबलेट दिया गया है। उम्मीद भी है कि इनको घर बैठे अच्छी पढाई प्रदान कर सकें।
अंजुमा रियाज जी ने कहा कि कोविड के समय में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलें इसके लिये दाऊ दयाल परिवार सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम में शब्बीर उमर, शम्भू दयाल, दाऊ दयाल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh