थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने तीन अभियुक्त चोरी की आठ मोटरसाइकिल व दो अवैध तमंचे 315 बोर, छह जिंदा कारतूस संग किये गिरफतार

थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को दो तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस, चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद

एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में मिली सफलता, एसपी ग्रामीण डा. अखिलेश नारायण सिंह ने किया दोनों मामलों का खुलासा

फिरोजाबाद-एसएसपी अशोक कुमारके निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम और थाना मक्खनपुर पुलिस टीम को सफलता मिला, जहां थाना शिकोहाबाद पुलिस ने तीन अभियुक्त तो मक्खनपुर पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफतार किया। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में हुई वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाहिनी पुलिया से आटेपुर जाने वाले रोड पर संत ब्रहमानन्द स्कूल के पास थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से तीन अभियुक्तों दुर्विजय पुत्र रामनाथ निवासी नेगवा थाना शमशाबाद जिला आगरा, देवेंद्र पुत्र प्रेमशंकर निवासी खेरिया सिकमी थाना सिरसागंज, भूदेव पुत्र सवेराम निवासी टोडरपुर बोथरी थाना सिरसागंज को गिरफतार कर लिया। जिनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें, दो तमंचा 315 बोर देशी, छह जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये। वहीं दूसरे मामले का खुलासा करते हुये बताया कि थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पायनियर तिराहे पर से दो अभियुक्तों कासिम पुत्र फिरोज खां निवासी ग्राम बोझिया थाना शिकोहाबाद, राजन पुत्र जायराम निवासी नगला सैंदलाल थाना शिकोहाबाद को गिरफतार किया। जिनके पास से चोरी क दो मोटरसाइकिल, दो तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh