फिरोजाबाद के एसएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन रसीदपुर कनैटा स्थित एक नर्सिंग स्कूल में किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुये कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस, आईजीआरएस पोर्टल व अन्य बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन वहां वही जाता है जो पीडित होता है परेशान होता है। गांव का अभी भी हमारा 90 प्रतिशत तबका अभी भी नहीं आता, उसकी ताकत को अपनी ताकत बनाना चाहते हैं गांव में कोई अपराधी आये तो वह हमें बता दें क्योंकि वे मानते हैं गांव वाला अगर चाहे हाथी भी पचा ले कोई पता नहीं लगा पायेगा, अगर वो चाहेगा तो ही पता लगा पायेगा। इसलिए गांव के लोगों का भी सहयोग चाहता हैं क्योंकि उनका टारगेट है अपराष शून्य, अपराध मुक्त गांव, शराब मुक्त गांव, नशा मुक्त गांव ये तीन विषय हम लेकर चल रहे हैं।
About Author
Post Views: 291