फिरोजाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में युुवा भाजपा नेेता विशाल मोहन यादव के आवास पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। जिसमें भाजपा को सर्व समाज की पार्टी बताया गया।
महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है। यह सभी वर्गो कोे साथ लेकर चलती है। हमारा भाव सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का है। डा.लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का सम्मान और स्थान भाजपा में ही निहित है। मेरा मुख्य उद्देश्य ब्लाक सदर में विकास का पहिया तेजी से चलाने का है। नवगठित ब्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा डा. एसपी लहरी ने कहा कि मुझे सम्मान देने के लिये में कुशवाह समाज की तरह भाजपा का आभार व्यक्त करता हॅू। कार्यक्रम संयोजक विशाल मोहन यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार 350 सीटो से ज्यादा जीतकर सरकार बनाएगी। इस दौरान नवनिर्वाचित सदर ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नारायणा यादव, नवगठितत पिछड़ा वर्ग मोेर्चा ब्र्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष डा.एसपी लहरी का फूलमालाओ एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मान किया गया। कार्यक्र्रम में युवा भाजपा नेता हिमांशु वशिष्ठ, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष श्रीभगवान शर्मा, सूरजपाल बघेल, श्याम सिंह शखवार, गौतम कुशवाह, अवधेश कुमार, प्रवीन शर्मा, मुकेश विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh