फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत मुस्ताक बिल्डिंग के पास बीती मध्यरात्रि के समय बारिश अधिक होने के कारण मैरिज होम की ढह गई दीवार बड़े पैमाने पर हुआ नुकसान मैरिज होम की दीवार गिरी, बताया गया कई ठेले टूटे, एक टिर्री कुचली, दो बकरियां भी हुई घायल

फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित मुश्ताक बिल्डिंग के पास बीती मध्य रात्रि का मामला आरोप, संचालक चांद बाबू कह रहे ऐसे हादसे होते रहते क्यों इधर से हो निकलते कहना जर्जर और टेढ़ी थी दीवार कई बार कराया अवगत पर नहीं दिया गया ध्यान

फिरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित मुश्ताक बिल्डिंग के पास मदीना मैरिज होम की बीती मध्य रात्रि दीवार गिर गई। जिसमें बताया गया कई ठेले टूटे, एक टिर्री कुचली, दो बकरियां घायल हो गई। मौके पर थाना पुलिस भी पहुँच गई, वहीं यहां के क्षेत्रीय निवासी छोटे खां ने बताया कि मस्जिद में सामने रहते है दीवार गारे की बनी थी आगे तक गारे की बनी थी आगे इन्होंने सीमेंट की करके आगे का हिस्सा सही कर लिया, इधर की दीवार जर्जर आउट टेढ़ी थीं इनसे कई बार कहा गया कि दीवार टेढी हो रही है कोई हादसा हो जाएगा इन्होंने नजर अंदाज कर दिया, दीवार गिर गई बकरियां दब गई, कई ठेले टूट गए, एक टिर्री कुचल गई, यहां का संचालक मैरिज होम चांद कह रहा है ऐसे हादसे होते रहते है तुम लोग क्यों इधर से निकल रहे हो, नुकसान में बताया एक टिर्री, एक साइकिल, दो बकरियां घायल है और इसके अलावा भाई, बच्चे और उनकी बहू लेटे हुए थे जो कि बाल बाल बच गए। बताया इस सम्बंध में थाने में तहरीर देंगे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh