थाना लाइनपार के अंतर्गत संत नगर मैं गरीब मजदूर के मकान की भरभरा कर गिरी छत

थाना लाइनपार क्षेत्र मोहल्ला संत नगर वार्ड नंबर 19 पुलिया नंबर 2 के समीप हुआ यह हादसा

पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण घर की छत का अचानक से रात्रि में टूट कर गिर जाना किसी सदमे से कम नहीं था

मकान स्वामी ने बताया कि रात्रि के गरीब 1:00 बजे हादसा हुआ

जिसमें उनका परिवार तो बच गया लेकिन घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
मकान स्वामी मदन कुमार ने बताया की देर रात्रि के चलते पूरा परिवार एक छत के नीचे सो रहा था तभी अचानक से उसके घर की छत टूट कर नीचे गिर पड़ी

अच्छी बात ये थी की कोई भी परिवार जन उस टूटी हुई छत के नीचे नही आया

मदन के घर मे उसकी पत्नी उसके 4 बच्चे और उसके विकलांग पिताजी रहते हैं एवम मदन बड़ा ही गरीबी के साथ अपना जीवन यापन करते हैं

साथ ही मदन ने बताया कि मैं बेलदारी करता हूँ और मात्र 300 रूपये कमाता हूँ वो भी जब काम मिले तब ,बड़ी मुश्किल से मेरा घर खर्च चल पाता हैं ऐसे मे, मैं अपनी समस्या को लेकर सदर विधायक मनीष असीज के पास गया तो मुझे उनके सहकर्मियों ने मिलने नहीं दिया कहा कि तुम दारू पीते हो और ऐसे शब्दाबली का उपयोग करके मदन को भगा दिया

अब देखना ये होगा की सरकार मदन को कोई मुआवजा मुहैया करायेगी या नही


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh