शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग घटनाओं में छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान तमंचा, कारतूस आदि भी बरामद किया है।

थाना प्रभारी वृजेश कुमार मय फोर्स के साथ रात्रि में चैकिंग अभियान में जुटे थे तभी मुखविर की सूचना पर तीन चोरों को चेकिंग के दौरान आवास विकास कालोनी पानी की टंकी से गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख वह भागने लगे थे। पुलिस कर्मियों ने दौड़कर घेराबंदी कर 3 को पकड़ लिया। पुलिस ने भागे हुए अभियुक्त का नाम रेशम पुत्र नसरूद्दीन निवासी आवास विकास कालोनी शिकोहाबाद स्थाई पता गाॅव जिकसौली थाना पुरानी छावनी ग्वालियर मध्यप्रदेश, गणेश पुत्र संजू गंगा नगर एटा चोराहा शिकोहाबाद, मुस्तकीम पुत्र असलम निवासी झोपडपट्टी आवास विकास कालोनी शिकोहाबाद बताया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस के अलावा घरेलू कीमती सामान बरामद किया है। सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि कटौरा के एक स्कूल में हुई चोरी ,शहजलपुर में एक मकान से हुई चोरी ,निजामपुर गढूमा में हुई चोरी शामिल है। जिनका आज खुलासा किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। वही गाॅव दखिनारा में बीते दिनों हुई फायरिंग की घटना में वाछित तीन अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों के नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी दखिनारा, संतोष कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह , राजकुमार पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी दखिनारा बताया। पुलिस ने छह अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh