नोएडा। धोखाधड़ी कर एटीएम (ATM) से रुपये निकालने वाले एक गैंग को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार किया है. यह लोग एक खास बैंक के एटीएम को निशाना बनाते थे. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यह बदमाश इस तरह की 227 ट्राजेक्शन कर चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत यह बदमाश लखनऊ और मुम्बई (Mumbai) में भी यह धोखाधड़ी कर एटीएम से लाखों रुपये निकाल चुके हैं. बैंक के अफसरों ने नोएडा में इनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. सभी आरोपी युवक यूपी के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के करीब 54 एटीएम कार्ड (ATM Card), कार, मोबाइल फोन (Mobile Phone) और नकदी बरामद हुई है।

एटीएम को हैक कर ऐसे करते थे वारदात

नोएडा पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पहले बहाने से अपने परिचितों के एटीएम कार्ड ले लेते थे. फिर उस अकाउंट में रुपये डालते थे. इसके बाद उसी डाली गई रकम को आरबीएल बैंक के एटीएम से निकलाने के लिए लोकेशन पर पहुंच जाते थे. शातिर युवकों में से एक एटीएम को हैक कर पहले डाली गई रकम निकालते थे. उसके बाद हैक एटीएम से कुछ इस तरह की छेड़छाड़ करते कि एटीएम निकाली गई रकम को रिवर्स होना दिखा देता था।

पुलिस का कहना है कि आरबीएल एक ऐसी बैंक है जो एटीएम की इस गलती को फोन पर ही सही मानकर बताई गई रकम शिकायतकर्ता के खाते में वापस कर देता था. आरोपियों ने फ्रॉड के इस तरीके से दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ और मुम्बई में भी अपनाया. बैंक अफसरों के मुताबिक 227 ट्रांजेक्शन के जरिए 22 लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाल चुके हैं.

यह हैं पकड़े गए शातिर युवक

नोएडा पुलिस ने इस मामले में 6 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों के नाम अमित पुत्र राजेश कुमार शुक्ला निवासी सीताकुंड, सीतापुर, प्रत्युष उर्फ पियूष पुत्र शैलेन्द्र पटेल निवासी 693 बी, वर्ल्ड बैंक बर्रा कानपुर नगर मूल निवासी ग्राम बाबूपुर, पोस्ट बिघरुआ, फतेहपुर, कृष्ण कान्त उर्फ मोनू पुत्र राजा सिंह निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी कानपुर देहात,

अनूप कुमार उर्फ सचिन पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी कानपुर देहात, आशीष पुत्र मोहर निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी कानपुर देहात और रिंकू यादव पुत्र कन्हैया लाल निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी कानपुर देहात है. सभी को थाना सेक्टर-20 इलाके की मल्टी लेवल पार्किंग के सामने बने युटर्न से गिरफ्तार किया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh