फिरोजाबाद के NH2 पर एक स्विफ्ट डिजायर और सुपर स्प्लेंडर गाड़ी आमने सामने से टकरा गयीं,
विओ- फ़िरोज़ाबाद के NH2 पर एक बाइक सवार शिकोहाबाद की तरफ जा रहा था तभी अचानक एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नम्बर UP 80 FP 3549 रोड क्रॉस करते समय पुलिस लाइन के सामने आपस में टकरा गयीं,जिससे बाइक सवार व्यक्ति के सिर में काफी चोट आने से बेहोसी की हालत में सड़क पर गिर गया,सूचना मिलते ही मोके पर थाना मटसेना पुलिस भी पहुंची,और व्यक्ति को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया
About Author
Post Views: 309