फिरोजाबाद। बरसात के मौसम को देखते हुये मंगलवार को नगर आयुक्त विजय कुमार के द्वारा जलेसर रोड एवं आर्यनगर स्थित गौशालाओं को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में मिली खामियों को सुधारने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये है।
मंगलवार को नगर आयुक्त विजय कुमार के द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्होने जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान गौशाला की टीनशैड के बाहर लगी हुई जाली कही टूटी होने पर नाराजगी दिखाते हुये अधिशासी अभियंता-निर्माण को जालियो को सही करने एवं बरसात के मौसम को देखते हुये गौशाला में भूसा के उचित भण्डारण के निर्देश दिये। गौशाला में स्थित ग्रीन स्पेश में घास एवं पौधों की समय पर कटाई-छटाई एवं गौशाला में फलदार वृक्ष रोपित किये जाने के निर्देश जारी किये। साथ ही गौशाला में उपस्थित कार्यवाहक सफाई नायक विपिन कुमार को बरसात के मौसम में गायों के फर्श पर गोबर-मूत्र की सफाई समय पर कराये जाने एवं नियमित गायों, गौवंश का नियमित चिकित्सीय परीक्षण किये जाने एवं गौशालाओें का नियमित निरीक्षण कराये जाने के निर्देश जोनल सैनेटरी आफीसर दलवीर सिंह को दिये।


About Author

Join us Our Social Media