फिरोजाबाद। डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के 6 वीं पुण्यतिथि राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) के जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर ब्रजप्रांत प्रभारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम युवाओं के प्रेरणा स्रोत होने के साथ-साथ भारतीय रॉकेट विज्ञान के जनक भी थे। उन्होंने भारतीय विज्ञान को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया। हमें उनके नक्शे कदम पर चलते हुए कार्य करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि अब्दुल कलाम ने एक साधारण व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत करते हुए देश के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया और विज्ञान के क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आये। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता सत्यनारायण शर्मा, हिमांशु विशिष्ठ, वरुण शर्मा, अमन गुप्ता, सौरभ जैन, मो.हसन, अमन कुशवाहा, हर्ष आदि मौजूद रहे।