फिरोजाबाद/27 जुलाई/सू0वि0 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवर्तन हरिओम ने बताया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों में प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक का आयोजन परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज 27 जुलाई को षष्टम दिवस में प्रातः 11 बजे से अपराहन 02 बजे तक सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में बस, ट्रक, ऑटो, टेंपो एवं ई रिक्शा चालकों को सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन सिस्को वेबएक्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से फर्स्ट रेस्पॉन्डर का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संभागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए ऑनलाइन ट्रेनिंग को संपन्न कराया। उन्होंने बताया है कि उक्त कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने की हिदायत दी गई इस ट्रेनिंग सत्रों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।