सदर विधायक श्री मनीष असीजा जी के द्वारा फिरोजाबाद के जनपद न्यायालय में लिफ्ट लगवाए जाने हेतु पिछले चार-पांच वर्षों से करे जा रहे प्रयासों में आज सफलता प्राप्त हो गई।
उल्लेखनीय है कि जनपद न्यायालय में दो लिफ्टों की स्थापना हेतु विधायक सदर श्री मनीष असीजा जी के द्वारा विधानसभा के अंदर लगातार इस विषय को उठाया जाता रहा,साथ ही न्याय विभाग में भी प्रभावी पैरवी करी जाती रही, किंतु दो बार लिफ्ट स्थापित कराए जाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा इसलिए अस्वीकृत कर दिया गया कि मानकों में लिफ्ट उन्ही स्थानों पर स्थापित कराई जा सकती है जिन न्यायालयों के भवन वन प्लस 3 अर्थात कुल 4 मंजिल (भूतल के साथ तीन मंजिलें होंगी)
जनपद न्यायालय फिरोजाबाद का भवन वन प्लस टू श्रेणी का है अर्थात कुल 3 मंजिल का है (भूतल के साथ दो मंजिल) विधायक मनीष असीजा जी के द्वारा उक्त के संदर्भ में उच्चतम स्तर पर पैरवी करी गई अंततः प्रमुख सचिव न्याय (एलआर महोदय) श्री प्रमोद श्रीवास्तव जी एवं विशेष सचिव न्याय श्री अजय शाही जी के साथ विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुए फिरोजाबाद जनपद न्यायालय में 2 नग लिफ्ट जिनकी कुल लागत 85:23 लाख रुपया है की स्वीकृति प्रदान करते हुए शासनादेश संख्या 208 /2021/ 1225/ सात न्याय-9 (बजट) 2020- 800 (447)/ 2021 दिनांक 26-07- 2021 जारी कर दिया एवं रुपए 42: 61 लाख रुपयों की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है
इस लिफ्ट की स्थापना के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी विशिष्ट परिस्थितियों के पक्ष में अपना अभिमत प्रदान कराए जाने हेतु विधायक मनीष असीजा जी के द्वारा अपने अनुभव एवं संपर्कों का प्रयोग करा गया इन दोनों लिफ्टों की स्थापना के हो जाने से शारीरिक रूप से अस्वस्थ, दिव्यांग, वृद्ध, अशांत अथवा अन्य कारणों से असमर्थ जनपद न्यायालय में दूसरी एवं तीसरी मंजिल में न्यायिक कार्य हेतु प्रतिभाग करने वाले माननीय न्यायाधीश महोदय, न्याय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गण, माo अधिवक्तागण एवं विभिन्न कानूनी मुकदमों के मुवक्किल एवं अन्य सभी को बहुत बड़ी परेशानी से निजात मिलेगी। विधायक मनीष असीजा जी ने लिफ्ट स्थापना कार्य के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय सहित सभी माननीय न्यायाधीशगणों एवं समस्त अधिवक्तागणों के प्रति अपना आभार प्रकट करा है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh