आकाशीय बिजली गिरने से हुई पीपल के पेड़ के नीचे बंधी तीन भैंसों की मौत

थाना जसराना क्षेत्र पचवा और जरैला गांव की हैं भैंसे

मृत भैंसों की कीमत करीब ढाई लाख रूपये करीब बताई जा रही

फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के पचवा जरैला में आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसों की मौत हो गई। बताया गया तीनो भैंस पीपल के पेड़ के नीचे बंधी हुई थीं। अचानक बिजली तड़पी और भैंसों के ऊपर गिरी, जिससे तीनों भैस की मौके पर ही मौत हो गई। पांचवा निवासी चंद्रसेन पुत्र उमराव की दो भैंसों की मौत हो गई जबकि जरैला निवासी बृजेश कुमार पुत्र प्रभु दयाल की एक भैंस की हुई मौत हो गई। भैंस मालिकों के अनुसार तीनों भैस एक पीपल के पेड़ के नीचे बनी हुई थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से तीनों भैंस की मौत हुई। उक्त हादसे से मृत भैंस मालिको के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए, देखा तो तीनों भैस मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। जानकारी होते ही लेखपाल गीता मौके पर पहुंची। बाक़ी जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। तीनो भैस की कीमत 2.5 ढाई लाख करीब बताई जा रही है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh