लखनऊ। राशन कार्ड धारकों को अगस्त माह में निशुल्क राशन की सुविधा शायद नहीं मिल पाएगी। हालांकि जुलाई और अगस्त में में दो बार राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित किए जाने के आदेश हैं। लेकिन राजधानी समेत प्रदेश भर के राशन कोटेदारों ने अगस्त माह का निशुल्क राशन वितरण करने से साफ मना कर दिया है। यही नहीं सरकार को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के अध्यक्ष अशोक मेहरोत्रा ने खाद्य आयुक्त एवं प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद को पत्र भेजकर बताया कि पिछले दो महीने से कोटेदार आवंटित खाद्यान्न का पैसा नगद चालान से जमा कर रहे हैं।
निशुल्क राशन भी वितरित कर रहे हैं। लेकिन उनके खातों में सरकार ने पैसा अभी तक वापस नहीं भेजा है। जबकि कोटेदारों को आश्वासन दिया गया था कि वितरण के बाद उनके खातों में पैसा वापस भेजा जाएगा।
बताया कि पिछले कई माह से पैसा न मिलने के कारण कोटेदारों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। अगर जुलाई माह में कोटेदारों का उनका ही बकाया पैसा वापस न मिला तो राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कोटेदार अगस्त माह का पैसा जमा नहीं करेंगे। जिससे कि राशन की उठान नहीं हो पाएगी और अगस्त महीने का राशन वितरण नहीं हो पाएगा। कोटेदारों ने कहा कि उन्हें पूरा पैसा ब्याज सहित जुलाई माह में ही नहीं वापस खातों में मिला तो राशन का वितरण पूरे प्रदेश में नहीं किया जाएगा।