फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बीते रविवार को मुखबिर की सूचना पर 5000 रुपए के इनामी बदमाश कन्हैया लाल उर्फ बिहारी लाल पुत्र रामजीलाल(35) को देसी तमंचा व कारतूस के साथ बूढ़ा नहर पर दिकतौली गांव को जाने वाली पटरी से गिरफ्तार कर लिया।यह अपराधी अछनेरा का रहने वाला है,वर्तमान में गांव सहदलपुर शिकोहाबाद चरण सिंह कुशवाहा पोस्ट ऑफिस वाले मकान में रह रहा था।पुलिस में विधिक कार्रवाई कर इनामी बदमाश को जेल भेजा है। इस गिरफ्तारी में थाना शिकोहाबाद पुलिस की अहम भूमिका रही।
About Author
Post Views: 437