फिरोजाबाद। थाना पचोखरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीते रविवार को नगला दल की पुलिया बुर्ज नत्थू जाने वाले रास्ता एटा टूंडला रोड से तीन बदमाशों को एक चोरी की होंडा मोटरसाइकिल और दो देसी तमंचा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए भारत पुत्र मुन्नालाल कोटकी पचोखरा पर 11,योगेश पुत्र प्रेम सिहं नगला कलुआ पचोखरा पर 2,श्रीनिवास पुत्र तेज सिहं नगला कलुआ पर 1 मुकदमा थाना पचोखरा में दर्ज है। पुलिस ने सभी अपराधियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक लोहरे सिंह पूनिया,कॉन्स्टेबल सर्वेश त्रिपाठी,आरक्षी नितेश कुमार व जयप्रकाश शामिल रहे।
About Author
Post Views: 317