फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने सोमवार को शहर में मोबाइल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को पीडी जैन कॉलेज के गेट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 7 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह बदमाश शहर के विभिन्न स्थानों पर राहगीरों से झपट्टा मारकर फोन छीन लेते थे। पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं। इन पर थाना उत्तर में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन अपराधियों को जेल भेजा है। इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक योगेश कुमार शर्मा,उप निरीक्षक आनंद सिंह,उप निरीक्षक जय सिंह राणा,हेड कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह,हेड कॉन्स्टेबल नंदलाल तथा कॉन्स्टेबल विनीत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इनको किया गिरफ्तार

1- विशाल उर्फ शिवम पुत्र प्रदीप निवासी हनुमानगढ थाना उत्तर फिरोजाबाद।
2- करूआ पुत्र प्रेमपाल निवासी मोहल्ला दखल थाना उत्तर फिरोजाबाद।
3- मदन किशोर पुत्र रामकिशन निवासी टीकरी थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh