नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2,977 बढ़े हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी हो गई है।
देश में इस दौरान कोरोना वायरस के 39,361 नये मामले सामने आये हैं और 416 लोगों की इस महमारी से मौत हुई है। इस बीच रविवार को 18 लाख 99 हजार 874 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 43 करोड़ 51 लाख 96 हजार 001 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,361 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार 262 हो गया है। इस दौरान 35,968 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 79 हजार 106 हो गयी है। सक्रिय मामले 2,977 बढ़कर चार लाख 11 हजार 189 रह गये हैं। इसी अवधि में 416 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 20 हजार 967 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1508 बढ़कर 98341 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5212 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6035029 हो गयी है जबकि 123 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131552 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2153 बढ़कर 140779 हो गये हैं तथा 15247 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3114716 हो गयी है जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16035 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 486 कम होकर 23442 रह गए हैं। वहीं 22 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36374 हो गया है। राज्य में अब तक 2834741 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 661 घटकर 23364 रह गयी है तथा 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33911 हो गयी है। वहीं 2491222 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 22155 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1919354 हो गयी है जबकि 13256 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 95 घटकर 11796 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18073 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1493770 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 220 कम होकर 9405 हो गये हैं, जबकि अब तक 3784 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 627964 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 51 घटकर 2738 हो गये हैं। वहीं 984913 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13516 है।
पंजाब में सक्रिय मामले 72 घटकर 699 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 581829 हो गयी है जबकि 16266 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले तीन घटकर 330 रह गये हैं तथा अब तक 10076 लोगों की मौत हुई है, वहीं 814307 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।