आगरा यूनिवर्सिटी के छात्रों को डिग्री ब मार्कशीट मिलने में हुई देरी ब बित्तिय अनियमितताओं के चलते हुई शिकायत के क्रम में आज विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क के बृहस्पति भवन में आज दोपहर 2 बजे लखनऊ विधानसभा की आस्वासन समिति की टीम का जांच हेतु आगमन हुआ।
उक्त समिति की बैठक विधायक सदर श्री मनीष असीजा जी की अद्यचता में हो रही है शासन की ओर से बिशेष सचिव ias मनोज कुमार भी उपस्थित रहें यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संजीव कुमार,कॉंट्रोलर अजय कृष्ण यादव, फाइनेंस ऑफिसर AK सिंह, असिस्टेंट रजिस्ट्रार अजय गौतम, कैलाश बाबू उपस्थित रहे।
विभिन्न मुद्दों पर चर्चा/ जांच हुई


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh