मानसून की पहली बारिश मे ही वह गया फ़िरोज़ाबाद को स्मार्ट सिटि बनाने का सपना

फ़िरोज़ाबाद मे मानसून के दस्तक देते ही खुली नगर निगम की पोल

आखिर कहाँ-कहाँ लग रहा है नगर निगम का करोड़ो का पैसा

शिलान्यास, बोर्ड लगाना और नारियल फोड़ के अखबारों मे छपवाना ही, केवल नगर निगम के अधिकारियों की प्राथमिकता है, आखिर शिलान्यास के बाद कब होगा गलियों का निर्माणीकरण

क्षेत्रीय वाशिंदों का कहना है कि नगर निगम के क्षेत्रीय पार्षद, महापौर एवं नगर आयुक्त के दिखावे अखबारों और बोर्ड, होल्डिंस मे कुछ और है और जमीनी हकीकत कुछ ओर वया कर रही है

क्षेत्रीय लोगो के अनुसार फिरोजाबाद को स्मार्ट सिटि बनाने के दावे खोखले साबित होते नज़र आ रहे है, आखिर कहाँ जा रहा है केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आया हुआ लाखों करोड़ो का धन, जो स्मार्ट सिटि के नाम से फ़िरोज़ाबाद नगर निगम को धनराशि प्रदान की गयी थी

ऐसा ही एक मामला थानालाइन पार के क्षेत्र ओमनगर वार्ड नंबर 19 के क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र सिंह कुशवाह के क्षेत्र मे देखने को मिला और जहां लोगो का कहना है कि देवेंद्र सिंह कुशवाह अपनी जेंबे और तिजोरिया भरने मे लगे हुये है। यहाँ तक कि लोगो ने वार्ता के दौरान यह भी बताया जब देवेंद्र सिंह कुशवाह पार्षद नही थे, तो उनके पास खुद का निजी पक्का मकान भी नही था, और पार्षद बनने के महज तीन से चार साल के दौरान देवेंद्र सिंह कुशवाह क्षेत्रीय पार्षद ने चार मंज़िला आलीशान मकान बना लिया और इसके अलावा कई मकान खरीद कर किराए पर उठा रखे है और दस से बारह प्लाट खरीद कर डाल दिये गए है और साथ ही ये एक नामी होटल के संचालक भी बन गए है, इसके अलावा इनकी अन्य संपत्तियाँ है जो लोगो के संज्ञान मे नही है। क्षेत्रीय लोगो का आरोप है इन्होने इतनी संपत्ति जमा कर ली है कि इनकी आगे आने वाली पीड़ियाँ बैठ कर भी खायेगी तो भी इनकी संपत्ति खत्म नही होगा।
इन सबकी जानकारी देते हुए क्षेत्रीय लोगो ने यह इच्छा जाहिर की, कि क्यूँ न हम भी यही करे कि एक कमाए और सभी पीडिया बैठ कर खाये

ऐसा हि एक मामला इनके क्षेत्र मे देखने को मिला जो कि थाना लाइन पर और इनके क्षेत्र के अंतर्गत है, जहां पर इन्होने विकास के नाम पर कुछ भी नही कराया और अपनी जेबें गरम कर ली।

थाना लाइनपार क्षेत्र के ओम नगर में लाखन सिंह इंटर कॉलेज के समीप जलभराव की समस्या का समाधान ना होने से लोगों मे दिखा आक्रोश

ओम नगर वार्ड नंबर 19 में लाखन सिंह स्कूल के पास रह रहे लोग आए दिन जलभराव की समस्या से झूझते रहते हैं

जब उन लोगों से बात की तो उन्होंने अपना दुख जाहिर करते हुये कहा कि, यहां वार्ड नंबर 19 के क्षेत्रीय पार्षद और महापौर हमारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं

क्षेत्रीय वाशिंदों ने बताया कि इस गली में आए दिन जलभराव की समस्याओं का सामना करना ही पड़ता है ,हमें डर है कि किसी दिन बड़ी कोई बड़ी घटना घटित न हो जाये यदि कोई घटना घटित होगी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, शासन या प्रशासन

यहां पर जलभराव होने के बाद समस्या कुछ इस प्रकार विकराल रूप ले लेती है,कि सभी क्षेत्रवासियों को गली से निकलने के लिए तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें बच्चों की जान को भी खतरा रहता है

यहाँ के लोगों ने बार बार चक्कर लगाए जनप्रतिनिधियों के लेकिन कोई सुनता नहीं इसलिए लोग अब किसी नेता के पास जाना ही नहीं चाहते हैं

गली वालों का कहना है कि किसी नेता के पास जाना बेकार है वह सुनवाई सिर्फ जान पहचान वालों लोगों की ही करते हैं

लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नही किया गया ,तो करेंगे चक्का जाम, और आगामी चुनावों में करेंगे वोट डालने का बहिष्कार


About Author

Join us Our Social Media