फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ एवं थाना रसूलपुर रोको संघर्ष मोर्चा द्वारा थाना रसूलपुर का स्थानांतरण ग्रामा मौढ़ा पर किये जाने को लेकर एक जनसभा आसफाबाद तनु मैरिज होम पर आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने रसूलपुर थाने का स्थानांतरण ग्राम मोढ़ा पर नहीं किये जाने की मांग की गई। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सदर विधायक मनीष असीजा मौजूद रहे।
राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्देश शर्मा कहा कि पूर्व में थाना रसूलपुर शिव बजरंग वाटिका पुराना रसूलपुर पर स्थित था। जिसकों हटाकर नीबू वाला बाग तिराहे पर स्थापित कर दिया गया। जिसके कारण दो सौ हिन्दू परिवारों को कट्टरपंथि विचार धारा रखने वाले लोगो के भय से वहां से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होने कहा कि आज पुनः शासन प्रशासन ने थाना रसूलपुर को वहा से स्थानान्तरण कर ग्राम मौढा किये जाने का मन बना लिया है। थाना रसूलपुर का क्षेत्र मिश्रित आबादी व संवेदनशील है। यदि थाने को ग्राम मौढा स्थानान्तनण किया गया। तो थाना रसूलपुर अन्तर्गत आने वाले हिन्दू क्षेत्रों में कट्टरपंथी विचार धारा रखने वाले लोग गंदी हरकते करने से नही चूकेगें जिस कारण एक बार फिर हिन्दू परिवारों को वहां से पलायन करने को मजबूर होना पडे़गा। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर थाने का स्थानान्तनण नही रोका गया तो राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ आन्दोलन करने पर मजबूर होगी। जिसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान प्रदेश सचिव विपिन शर्मा, राहुल गर्ग, प्रमोद श्रीवास्तव, जसवंत शाक्य, आचार्य अनूपकृष्ण राजौरिया, रामू राठौर, श्यम सिंह, राजीव, अवधेश चैहान, अजय राठौर, मोनू प्रजापति, सीटू चक, विष्णु राठौर, नरेश शंखवार, ओमप्रकाश शंखवार, भोला चक, दीपक गर्ग आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh