फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से पांच चोरी की बड़ी लाइटें, स्पलेंडर मोटरसाइकिल, 11 हजार रूपये, अवैध असलाह के अलावा चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चोर, लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शनिवार को काँच गोदाम के सामने झाडियों के रास्ते से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पांच चोरी की बडी लाइटें, 11000 रूपये नगद, एक तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस जिन्दा नाजायज, एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा चोरी करने का सामान आल्हा नकव, पेचकस, प्लास आदि बरामद किया गया है। इनका एक अन्य साथी काली पुत्र चुन्ना निवासी डेरा बंजारा थाना नारखी अंधेरे का फायद उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी एवं बरामगी के आधार पर थाना रामगढ पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम ने नवी हुसैन उर्फ गोपाल पुत्र शाहबुद्दीन निवासी बजनी कौरारा थाना जसराना हाल निवासी डेरा बंजारा थाना नारखी, विच्छू पुत्र बूला निवासी डेरा बंजारा थाना नारखी, लुक्का पुत्र इस्लाम निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने में उनि उमेश सिंह थाना रामगढ, का. अनुज कुमार, नेत्रपाल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh