फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद पुलिस कार्ड, एक अदद पुलिस की कैप, एक मारूति वेगन आर कार बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्वेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय हमराही फोर्स के शनिवार को देउली तिराहा कठफोरी चैकी क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त अनुराग यादव पुत्र जयपाल यादव निवासी-77 टेलीफोन कालोनी मेरठ रोड हापुड गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पुलिस कार्ड, एक अदद पुलिस पी कैप तथा एक मारुति वैगन आर गाडी बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा आई कार्ड का उपयोग लोगों में रौब गांठने व टोल टैक्स बचाने के लिये करता है। इसके द्वारा आई कार्ड को फर्जी तरीके से तैयार कराया गया था। इस संबंध में थाना सिरसागंज पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने में एसएचओ सुशान्त गौर थाना सिरसागंज, उपनि. प्रदीप मिश्रा, है.का गरीब सिंह, का. अनिल कुमार, होगा मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।