फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा चीर 4 इण्डिया-बी लाइक एन ओलम्पियन शुरू कर रहा है। देश के 127 एथलीट टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। जो अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधि दल है। खेल उन सब प्रभावशाली क्षेत्रों में से एक है, जो युवाओ को प्रेरित और देश को गौरवांवित कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ओलंपिक एथलीटों को चीर 4 इण्डिया नामक एक अद्वितीय अभियान के माध्यम से उनका उत्साहवर्धन कर रहे है। यह बात भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने जलेसर रोड स्थित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित तिवारी ने कहा कि भाजयुमो का लक्ष्य सरकार के आह्वान का समर्थन करना है। चीर 4 इण्डिया-बी लाइक एन ओलंपियन भाजयुमो द्वारा एक अभियान है। जो चीर 4 इण्डिया पहल के लिये शक्ति और युवा ऊर्जा प्रदान करेगा। महानगर महामंत्री दीपक गुप्ता कालू ने कहा कि अभियान देश के युवाओ को अनुशासित और एथलीटो की तरह मजबूत होने के लिये प्रोत्साहित करेगा। 16 दिनों के लिये यह अभियान सभी प्रतिभागियों को ऐसी चुनौतियां जो उनकी शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ाती है, को चुनने और उन्हें ओलंपिक की अवधि के दौरान (23 जुलाई से आठ अगस्त) सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए कहती है। चुनौतियों में चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, ध्यान, प्रार्थना, पढ़ना-लिखना, जल्दी उठना आदि ऐसे कार्य जो अनुशासन की भावना पैदा करता है आदि शामिल है। एक प्रतिभागी एक या अपनी इच्छानुसार कितनी भी क्रियाकलापों को पूरा करने के लिये चुन सकता है। उसे अपने काम की प्रगति को प्रतिदिन अभियान के बेवसाइट पर अपडेट करना होगा। महानगर उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि प्रतिभागियों को फोन, लेपटॉप के इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग कर चीर 4 इण्डिया डॉट बीजेवाईएम डॉट ओआरजी के माध्यम से बेवसाइट पर रजिस्टर करना होगा। पंजीकरण के लिये फोन नं. डालते ही ओटीपी के माध्यम से रजिस्टर करना होगा। प्रतिभागी एक या अधिक चुनौतियों में भाग ले सकते है। जो कि चुनौती 16 दिनों तक रोज पूरी करनी होगी। चुनौतियां पूरी करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप शीर्ष 10 प्रतिभागी जो सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुये बेवसाइट पर रोज अपडेट करेगें। उन्हें वर्चुअल गोल्ड एवं रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। वार्ता में सूरजपाल बघेल, रविंद्र बघेल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh