शैंकी बाल्मिक पुत्र सुरेंद्र बाल्मिक उम्र 24 वर्ष निवासी चौकी गेट फिरोजाबाद का कल शाम रामलीला वाली तलैया में गिरकर आकस्मिक निधन हो गया।
सूचना पर विधायक सदर फिरोजाबाद श्री Manish Asija जी मृतक के आवास पर पहुंचे, परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रदान करी साथ ही उपजिलाधिकारी फिरोजाबाद तहसीलदार सदर ब लेखपाल को भेजकर मृतक के परिजनों को मुआवजे की कार्रवाई कराए जाने की प्रक्रिया चालू कराई। साथ ही नगर निगम के आला अधिकारियों से अपेछा करी की परिवार के एक सदस्य को ठेकेदारी पर कार्य प्रदान किया जाबे जिससे परिजनों के आंसू पोंछे जा सकें।
About Author
Post Views: 233