जसराना के ब्लॉक एका के ग्राम मछरिया, प्रेमपुर, देवा, जेडा, जैतपुर, नगला पाय, सरवपुर के खेतों में नहर कटने से जलभराव हो गया सूचना पर विधायक फिरोजाबाद श्री Manish Asija जी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की समस्या को समझा। मौके पर ही सिंचाई विभाग के xen जितेंद, नीरज AE संजय JE रविन्द्र तहसीलदार, SDM जसराना लेखपाल को बुला कर शीघ्र ही समस्या समाधान हेतु 2 JCB बुलाई गई , सूचना पर जिलाधिकारी महोदय भी मौके पर पहुंच रहे हैं लखनऊ ENC निरंजन जी ब अन्य आला अधिकारियों से बात भी करी।
पीड़ित किसान भाइयों को मुआवजा दिलाये जाने हेतु भी SDM जसराना से नुकसान का आंकलन कराया जाना प्रारंभ करा दिया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh