फिरोजाबाद। माह के चतुर्थ शनिवार को थाना उत्तर में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आठ शिकायतंे प्राप्त हुयीं। ज्यादातार शिकायतें जमीनी विवाद, बिजली, पानी आदि की रही।
समाधान दिवस के दौरान शिकायतकत्री नीलम शर्मा पति अशोेक शर्मा निवासी आर्य नगर ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होने एक मकान 2015 में पुरूषोत्तम शर्मा एवं राजेश देवी शर्मा से खरीदा था। वह मकान खाली करके चले गए। लेकिन कोई अज्ञात महिला व पति एक माह से मकान में दाखिल हो गया है। जो अब खाली नहीं कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर को निर्देश दिए कि वह संयुक्त रूप से मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी भूमि व जबरन कब्जा सम्बन्धित विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाऐं। उन्होनंे भूमि विवादों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर व मौका मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश टीम के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होेने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लंे और उनका त्वरित समाधान करें। थाना समाधान दिवस के दौरान एसएसपी अजय कुमार शुक्ला ने गत थाना समाधान दिवसों के रजिस्टर को देखा। निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता का फोन नंबर अवश्य दर्ज किया जाएं और प्राप्त हो रहे सभी मामलों में मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जाए। इस दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार, ंनायब तहसीलदार सदर रवि सोनकर, प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर अनुप भारती सहित राजस्व, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh