फिरोजाबाद। भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में शनिवार को संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें संघ और सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओ पर प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि सहायक श्रम आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया। संघ तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिला प्रभारी अजब सिंह ने स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा मजदूर संघ के मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय हित, उद्योग हित, श्रमिक हित, सर्वोपरि हैं। संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। संचालन जिला मंत्री रमाकांत ने किया। इस दौरान कांच एवं चूड़ी उद्योग मंत्री राधा शंखवार, भगवानदास शंखवार, अजय सिंह यादव, डॉ. पीएस एड., बृजेश प्रधान, सूरज पर क्रांति, प्रेमवीर सविता, राधेश्याम, किरन राठौर, अमृतलाल शंखवार, पूनम सविता, पूनम वार्ष्णेय, सचिन शंखवार, रईसुद्दीन अंकित गुप्ता, दुष्यंत आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार