फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जल संरक्षण विषय पर गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने ऑनलाइन वीडियो के समक्ष भाषण प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का परिचय प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद के वर्ड एंड डीड हाई स्कूल टूण्डला, दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फिरोजाबाद, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज एवं श्री एम.डी.जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के विद्यार्थियों क्रमशः मयंक सिंह, राशिका दीक्षित, उत्कर्ष सिंह, खुशी कौर, निखिल कुमार, शिवानी प्रजापति, रोशनी कुमारी, दिया सिंह एवं अंकिता बघेल ने अपने भाषण में भू-जल संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्ग को जागरूक करते हुए रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपने घरों में लगाने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का तकनीकी संचालन अर्चित जैन ने किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार