फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से नगदी, अवैध असलाह, चोरी के ऑटो व मोटरसाइकिल बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों, लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पांच नफर अभियुक्तगण आकाश पुत्र मनोज कुमार निवासी सहजलपुर थाना शिकोहाबाद, आकाश पुत्र टीकम लाल निवासी डबरई थाना मटसैना, अर्जुन सिहं पुत्र रामवतार निवासी सैलई की पुलिया थाना रामगढ, धर्मेन्द्र पुत्र विजय सिहं निवासी ककरऊ कोठी थाना उत्तर, सोबी पुत्र समशाद निवासी बारह बीघा हसमत नगर थाना रामगढ को नया बाईपास बिल्टीगढ अंडरपास थाना मक्खनपुर से दो अदद चोरी के ऑटो, एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व पांच अदद तमंचा देशी 315 बोर मय नौ अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना के हाइवे पर आटो में बैठाकर एक व्यक्ति के साथ नशीला पदार्थ सुंघाकर की गयी चोरी के एक लाख 18 हजार रूपयों व आधार कार्ड आदि में से 78 हजार रूपये मय आधार कार्ड तथा हाइवे पर लूट की घटना से संबंधित मोबाइल बिक्री के तीन हजार रूपये, थाना नारखी से चोरी किया गया आटो बरामद, थाना टूंडला क्षेत्र से चोरी की गयी नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। अभियुक्तगण द्वारा बिक्री किए गए चोरी व लूट के मोबाइल अभियुक्त लवकुश पुत्र अमर सिहं निवासी जाजूमई थाना जसराना के घर से 74 मोबाइल पार्टस बरामद किये गये हैं। अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि जो भी पैसा चोरी लूट से हिस्से में आता है, उसे हम लोग खाने पीने व ब्रांडेड कपडे पहनने व अपनी मौज मस्ती में उडा देते हैं। क्योंकि पैसा पैदा करने में हमे कोई वक्त नहीं लगता। एक तरफ से जाते हैं दूसरी तरफ से आते हैं। तो कुछ न कुछ हाथ में पड़ ही जाता है। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना मक्खनपुर, एसएसआई मोमराज सिंह, एसआई घनश्याम सिंह यादव, प्रवीण कुमार, का. हरवीर सिंह, सुनील कुमार, प्रवेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार