मेरठ. योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने सपा और बसपा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बसपा (BSP) के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन पर निशाना साधते हुए बीएसपी पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यह अच्छी बात है कि बसपा भी भगवान राम की राह पर चल पड़ी है, और बसपा भी अब राम मंदिर निर्माण और इस एजेंडे को आगे कर रही है. इसके बारे में पहले सिर्फ भाजपा सोचती थी.

उन्होंने बसपा पर हमला तेज करते हुए कहा है कि बसपा को यह बताना होगा कि उसने भगवान राम के बारे में पहले क्यों नहीं सोचा और इतने दिनों तक रामलला टेंट में कैसे रहे, जबकि सूबे में बसपा की भी सरकार रही है. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि बसपा पहले यह तय करे कि वह दलितों के साथ है या फिर ब्राह्मणों के साथ है. उसे प्रदेश की जनता को बताना होगा क्या बसपा ने दलितों का साथ छोड़ दिया है.

फिर से भाजपा ही सूबे में सरकार बनाएगी
वहीं, सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतने के दावे पर कहा है कि वे सीरियस नहीं हैं और उन्हें मजाक करने की आदत हो गई है. अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी मजाक करते हैं. इसलिए वह कार्यकर्ताओं से 351 सीटें जीतने की बात बोलने लग गए हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अब ऐसा होने वाला नहीं है. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के विकास कार्यों और नीतियों के साथ है. इसलिए 2022 में एक बार फिर से भाजपा ही सूबे में सरकार बनाएगी. बता दें कि कल अयोध्या में बसपा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आय़ोजन किया था.


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार