ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव अमरपुर में सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच एवं अधिकारियों के खिलाफ जांच कर जेल भेजने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अमनदीप डुली को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांव अमरपुर में प्राधिकरण के द्वारा 2013 में सीसी रोड का निर्माण कराया गया था निर्माण के लगभग 5 साल बाद सीसी रोड पूरी तरह उखड़ गई और वर्तमान समय में गांव के मुख्य मुख्य मार्ग जो अटाई की तरफ से अमरपुर के चौक तक गहरे गहरे गड्ढे एवं भारी बारिश के इस मौसम में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव के वृद्ध एवं बच्चों को पैदल चलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से सड़क के निर्माण में लगाई गई घटिया सामग्री की जांच एवं निर्माण के समय तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर जेल भेजने की मांग की है उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से जल्द इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश नहीं किया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रामीण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन करेंगे
इस दौरान-चौधरी प्रवीण भारतीय प्रोफेसर डॉ दीपक शर्मा बलराज हूंण धर्मवीर नागर मनीष कसाना बॉबी गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh