फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान काशीराम तिराहे से काशीराम कॉलोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर अछनेरा आगरा से गोकशी के एक मुकदमे में वांछित आरोपी इकबाल उर्फ चूहा पुत्र अनवर कुरैशी निवासी काशीराम कॉलोनी शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त पर कई मुकदमे थाना शिकोहाबाद में दर्ज हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा है। गिरफ्तारी में शिकोहाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक अनिल कुमार,उप निरीक्षक अंकित मलिक,हेड कांस्टेबल कौशल किशोर,कॉन्स्टेबल हरिश्चंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
About Author
Post Views: 401