फिरोजाबाद। विश्वशांति मानव सेवा समिति निःशुल्क शिक्षण संस्थान शाखा गढ़ी तिवारी द्वारा क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता सैनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान संस्था के सचिव एडवोकेट गुड्डू कुमार ने महापुरुषों के जीवन पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार बाल गंगदाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। वहीं देवेन्द्र कुमार ने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों को कहानियों से शिक्षा के लिए प्रेरित किया। गौरव गुप्ता ने बताया की संस्था द्वारा चल रहे जागरूक अभियानों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में आम लोगों को अपने अधिकारों के प्रति संस्था जागरूक कर रही है। कार्यक्रम के दौरान सोनू कुमार, शिव कुमार, नरेंद्र कुमार, अश्वनी राजपूत, सुनील कुमार, सत्यवान वर्मा, राम हेत, किरण देवी, शकुंतला देवी, माया देवी आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh