फिरोजाबाद/23 जुलाई/सू0वि0 बेसिक शिक्षा परिषद की 69000 भर्ती के अंतर्गत तृतीय चरण में आज जनपद में नवनियुक्त 53 सहायक अध्यापकों को दिए गए नियुक्ति पत्र, नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे नव नियुक्त षिक्षकों के चेहरें।
उ0प्र0 सरकार की निष्पक्ष व पारदर्शी 69000 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार को पं0 मुरारी लाल इं0 काॅलेज में भर्ती के तृतीय चरण में चयनित 53 सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के तृतीय व अंतिम चरण में आज मा0 मुख्यमंत्री जी के 6696 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पं0 मुरारी लाल इं0 काॅलेज के सभागार में देखा गया। कार्यक्रम में मेयर नूतन राठौर, विधायक टूण्डला प्रेमपाल धनगर, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा जनपद में चयनित होने वाले 53 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें सभी ने शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में सजीव प्रसारण के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के लिए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है, जिसका दायित्व एक अच्छे शिक्षक पर होता है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 135000 परिषदीय विद्यालय संचालित है, जिनकी स्थिति पिछली सरकारों में बहुत ही दयनीय थी, जहां छात्र थे वहां शिक्षक नही और जहां शिक्षक थे वहां छात्र नही थे और जहां दोनो थे वहां बुनियादी सुविधाऐं नही थी। वर्तमान सरकार ने आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत पारदर्शी व बेहतर व्यवस्था विकसित की है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित नवनियुक्त अध्यापकों से कहा कि कडे़ संघर्ष व कठिन परिश्रम के बल से आपने यह नियुक्ति पत्र प्राप्त किए है, लेकिन नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लेेने के बाद आपके संघर्ष की समाप्ति नही हुई है, बल्कि आज से आपका बहुत बड़ा संघर्ष प्रारम्भ होता है। उन्होने अपने बीते समय को याद करते हुए कहा कि वह अपने कम्पीटिशन की तैयारी के साथ बचे हुए समय में वह बच्चों को पढ़ाने में भी रूचि लिया करते थे। उन्होने कहा कि आप एक अध्यापक बन चुकें है और एक बहुत ही महत्वपूर्ण दायित्व आपके कंधों पर है। कार्यक्रम में मेयर नूतर राठौर व विधायक टूण्डला प्रेमपाल धनगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेसिक शिक्षा में शिक्षण देना शिक्षक के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा शिक्षा से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं है शिक्षा एक ऐसा ज्ञान है जिसे कोई खरीद नहीं सकता, कोई चुरा नहीं सकता, शिक्षा से ही व्यक्ति को सम्मान मिलता है। इस प्रकार से उन्होने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला और नवनियुक्त सभी अध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल, डायट प्राचार्य, नगर शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।