मैनपुरी : जनता की शिकायतों को जन समस्या मेला शिविर लगाकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कार्य करने वाली संस्था जन समस्या मेला कमेटी की मैनपुरी जनपद की मूल निवासी महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज यादव ने जनपद के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को कोरोना काल में जिले में बेहतर प्रबंधन के लिए संस्था के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया की पहल पर कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित किया है। जन समस्या मेला देश में कोरोना काल में सहायता कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी व तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर चुका है। ज्ञात हो कि जन समस्या मेला संस्था ने स्वयं कोरोना के समय में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था, बीती 22 जुलाई को सन्स्थान ने 6 वर्ष अपार सफलता के साथ पूर्ण किये, सरोज यादव ने कहा कि समाज में खुशहाली के लिए समृद्धशाली लोगों को प्राकृतिक आपदा महामारी में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमारे संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया से प्रेरणा लेना चाहिए और उन्ही की तरह दबे कुचले शोषित व पीड़ित वर्ग के लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए। यह जानकारी सन्स्थान के सचिव शिकायत सेल अवलेन्द्र सिंह द्वारा दी गयी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh