नोएडा: किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन भानु का एक प्रीतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डा० लोकेश प्रजापति से मिला किसानों ने जहां है जैसी है के आधार पर किसानों की आबादियों का निस्तारण, 10% के प्लाट, नक्सा नीति का विरोध सहित सरकारी व ग़ैर सरकारी नौकरियों में सभी संस्थाओं में पिछड़े वर्ग व किसानों की भागीदारी के लिए समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।
डा० लौकेश कुमार प्रजापति जी आज नोएडा प्राधिकरण में पिछड़े वर्ग व किसानों की समीक्षा करने के लिए पहुँचे थे। उन्होंने पहले इंद्रा गाँधी कलाकेंद्र सभागार में पिछड़े वर्ग व किसानों की समस्या सुनी और बाद में नोएडा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। नोएडा प्राधिकरण की तरफ़ से अधिकारियों में अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, OSD अविनाश त्रिपाठी, OSD ज्योत्सना यादव, चीफ़ इंजीनियर राजीव त्यागी, OSD कुमार संजय, AGM सीमा कुशवाह, तहसीलदार राजीव सक्सेना, कल्पना चौहान आदि मौजूद रहे और बारी बारी से सभी समस्याओं पर जवाब तलब कर समीक्षा की गयी और अधिकारियों से जल्द पिछड़े वर्ग की भागीदारी का लिखित डाटा तैयार कर जानकारी देने का आदेश दिया।

किसानों की तरफ़ से समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान , विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अधय्क्ष लाटसाहब लोहिया एडवोकेट राजबीर मुखिया, सुरेंद्र प्रजापति, ओमबीर अवाना, प्रमोद प्रजापति, कौशेंद्र यादव , सुरेश प्रजापति, रहीसुद्दीन, अनिल प्रजापति, चंदरपाल सवानिया , प्रेमसिंह भाटी, संतराम अवाना अनिल बैसोया आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh