फिरोजाबाद। सुनसान रास्तों पर राहगीरों से रास्ता पूछने के बहाने लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को टूंडला पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो लुटेरे फरार हैं।यह बदमाश लूट की घटनाओं में होंडा अमेज कार का प्रयोग करते थे। पुलिस को इनके पास से चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल,होंडा अमेज कार,लूटे हुए रुपए,असलहा,कारतूस बरामद हुए हैं।पकड़े गए लुटेरे कॉलेज में पढ़ने वाले नवयुवक है।इस गैंग के सदस्यों पर कई मुकदमे में दर्ज है।पुलिस ने बदमाशों पर कठोर कार्रवाई कर जेल भेजा है।

शुक्रवार दोपहर शहर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने तीन लुटेरों प्रेम कुमार,सचिन यादव,अनंत यादव को लूटपाट व डकैती की योजना बनाते हुए श्याम सरोवर होटल से आगे पुराने बाईपास के पास से गिरफ्तार किया है। होंडा इमेज कार से ये बदमाश मोटरसाइकिल वालों से रास्ता पूछते थे फिर उनको हथियार दिखाकर रुपए,मोटरसाइकिल छीन लेते थे। बदमाशों से बरामद हुई कार की तफ्तीश की जा रही है। यह 5 लोगों का गैंग है,जिसमें तीन गिरफ्तार हुए हैं अभी दो फरार हैं। पकड़े गए बदमाश कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं। गिरफ्तार प्रेम कुमार पर 11 सचिन यादव पर 11 और अनंत यादव पर 6 मुकदमे लूट,डकैती,हत्या के प्रयास के जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस को बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त होंडा इमेज कार,बिना नंबर चोरी की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल 125 सीसी,लोगों से लूटे हुए 3500 बरामद हुए हैं। तीन लुटेरों पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। फरार दोनों बदमाश सुल्ली और लालू यादव की तलाश जारी है।

इन बदमाशों को किया गिरफ्तार
1. प्रेमकुमार पुत्र कमलेश निवासी अलहदादपुर सौराम गढी थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
2. सचिन यादव उर्फ सीटू पुत्र राधाकिशन निवासी नगला कद्दू थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3. अनन्त यादव उर्फ काजू पुत्र अरविन्द बॉस निवासी सिकहरा थाना मटसैना फिरोजाबाद ।

यह है फरार
1 . सुल्ली उर्फ सुखवीर पुत्र रामनरेश यादव निवासी जाफराबाद थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. लालू यादव पुत्र नामालूम निवासी सौराम गढी की पाइसे की ठार थाना मटसैना फिरोजाबाद ।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh