पूजा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंधक ने माताजी के 74 वां जन्मदिन पर गरीब असाहय बेसहारा लोगों को कराया भोजन

फिरोजाबाद में पूजा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने माता जी के जन्मदिन के 74वा जन्मदिन पर गरीब असाहय ,बेसहारा लोगों को भोजन कराया वही जसराना के गुरुकुल में बच्चों के साथ खेलकूद,व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के बीच उन्हें भोजन कराया साथी उन्हें एक वर्ष की पठन सामग्री का भी वितरण किया गया

फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद नगर में समाज सेवा मैं अपनी अग्रिम भूमिका निभाने वाले पूजा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने अपनी मां गौरी देवी के 74, वां जन्मदिन के अवसर पर शिकोहाबाद रोटी बैंक संस्था पर आकर परिवार के चारों भाइयों ने परिवार सहित 1 दिन की भोजन की व्यवस्था कर मां के हाथों द्वारा गरीब असाहय बेसहारा लोगों को भोजन कराया वहीं राजीव अग्रवाल ने जसराना के गुरुकुल में पहुंच कर माता जी के जन्मदिन पर उनके दीघार्यु एवं स्वास्थ्य को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया साथ ही जसराना गुरुकुल में पढ़ रहे हैं 60 से 70 बच्चों के बीच बैठकर उन्हें भोजन करा कर बच्चों को खेल.कूद.की सामिग्री का वितरण कर बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताओं को करा कर बच्चों. को 1वर्ष की पठन.सामिग्री का भी वितरण. किया गया इस अवसर पर श्रीमती गौरा देवी, राजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, दीपाक्षी अग्रवाल, रीना गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh