फिरोजाबाद के टूण्डला में रेलवे परिसर की कार पार्किंग इन दिनों चर्चा में रेल प्रशासन करीब 3 लाख रुपये माह रेलकर्मियों को वेतन देकर काम करा रहा है मात्र 20 हजार रुपये महीना

विओ- पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के टूण्डला रेलवे की कार पार्किंग का है जो इन दिनों चर्चाओं में है।रेलवे परिसर स्थित कार पार्किंग से रेलवे को 24 घंटे में ₹600 की आमदनी हो रही है।इसके लिए रेल प्रशासन ने कार पार्किंग पर 3 शिफ्टों में चतुर्थ श्रेणी के 6 रेल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। जिनको रेलवे करीब तीन लाख महीने वेतन दे रही है।जबकि पार्किंग से रेलवे को मात्र 20 हजार रुपये महीने की आमदनी हो रही है।पार्किंग की इस आमदनी से एक रेल कर्मचारी की भी तनख्वाह भी नहीं निकल पा रही है।इसके बावजूद रेल प्रशासन पार्किंग को चलवा रहा है।जिसमें अधिकतर बाइक साइकिल टैक्सी रेल कर्मियों की खड़ी होती हैं या फिर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की।जिनसे रेल कर्मी स्टेण्ड में गाड़ी खड़ी करने के पैसे भी मांगने की जुर्रत नही करते,फिर आखिर रेल प्रशासन रेल कर्मियों से रेल का काम न कराकर स्टैंड पार्किंग क्यों चलवा रहा है।यहां रेल की पेल वाली कहावत पूरी तरह सिद्ध होती नजर आ रही है।


About Author

Join us Our Social Media