चाणक्य फाउंडेसन द्वारा जिला कारागार में उप्लब्ध कराये गए 101 बंदियों को नजर के चश्मे

संस्था द्वारा पिछले दिनों कैम्प लगाकर 254 बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया था जिसमे 101 बंदियों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई थी संस्था द्वारा आज उन्हें उपलव्ध कराए गए

कार्यक्रम की सुरुआत मुख्य अतिथि
सुब्रत पाठक जिला सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने महिला बंदियों को चश्मा भेंट करते हुए की उन्होंने कहा में चाणक्य फाउंडेशन की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जो बंदियों की दुख दर्द को बांटते हुए उनकी जीवनोपयोगी बस्तुएं उपलब्ध कराते है तथा जेल प्रशासन को भी धन्यवाद दिया जो इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बंदियों की दशा और दिशा बदलने का कार्य करते है
जेल अधीक्षक अनिल राय ने सभी आगंतुकों को दिल से धन्यवाद दिया और भविष्य में बंदियों के कल्याण हेतु अन्य आयोजन भी किये जायेंगे चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा हमारी संस्था द्वारा कई वर्षो से लगातार बंदी सुधार और उनके स्वास्थ से जुडी सभी बस्तुओ को उपलब्ध कराने की कोशिश करती है कुछ ऐसे बंदी भी होते है जिनकी उम्र बहुत अधिक हो गयी और उनका जुर्माना न भरने की बजह से बे सजा काट रहे है उनका जुर्माना संस्था द्वारा भरकर उनको उनके परिवार में पहुचने का कार्य भी चाणक्य फाउंडेशन करता है
जेलर आनंद सिंह द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया और सभी बंदियों को जेल के अंदर उनका हिर्दय परिवर्तन कर उन्हें रचनात्मक कार्यो से एवम रोजगार परक बनाने हेतु यह कार्य किये जा रहे है
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष यतीन्द्र शर्मा बब्बू उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा प्रवीण यादव अमित अग्रवाल डब्बू ठाकुर सचिन शर्मा राजू कटारा हैदर भाई राजेन्द्र नवीन उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट ल्याकत अली ने किया


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh