फिरोजाबाद में बीते कुछ दिनों से चल रही श्रमिकों की हडताल को लेकर डीएम चन्द्र विजय सिंह ने इसमें हस्तक्षेप किया और श्रमिक व सेवायोजक पक्ष को कार्यालय पर बुलाया, वहां समस्याओं को सुन दोनों पक्षों की बातों को सुन श्रमिकों की कई समस्याओं को दूर कराते हुये सहमति बनी और श्रमिकों ने हडताल खत्म करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही अब गुरूवार से काम शुरू हो जायेगा। श्रमिक पक्ष से वीर सिंह सुमन कांच उ़द्योग एवं चूडी मजदूर संघ के सदस्य वीर सिंह सुमन ने बताया कि छह मई को जो शासनादेश आया था, शासनादेश के संबंध में कारखानेदारों ने परिपालन नहीं किया, उसको लेकर कांच उद्योग एवं चूडी मजदूर सभा के मंत्री रामदास मानव द्वारा जगह-जगह ज्ञापन दिये गये जिसके संदर्भ में कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई, उसको लेकरपांच जुलाई से श्रमिकों की हडताल का आहवान किया गया और शासनादेश के परिपूर्ण पालन की मांग की गई उसमेंजो भी विसंगतियां थी जिसको लेकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा शासन को लिखित भेजने को कहा गया था वो सभी चीजें माननीय जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी महोदय, उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा एएलसी आगरा और एएलसी फिरोजाबाद को बिठाकर आपस में विचार विमर्श किया गया, जिसको सभी लोगों ने सकारात्मक ढंग से वार्ता की, जिसका परिणाम यह रहा कि डीएम महोदय ने हम लोगों को आश्वस्त किया हर हालत में शासनादेश का पालन कराया जायेगा। धरना समाप्त कर दिया जायेगा। रामदास मानव पर मुकदमों को लेकर डीएम महोदय ने बताया कि हमारी तरफ से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं है और उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। सभी लोग धीरे धीरे अपने काम पर पुनः वापस आयेंगे। डीएम चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सेवायोजको व श्रमिकों के बीच शासनादेश को लेकर आपसी सहमति नहीं थी जिसको लेकर सेवायोजक पक्ष संग बैठक की गयी जिसमें शासनादेश को लेकर कई बातें स्पष्ट की गईं उसके बाद हडताल करने वाले श्रमिकों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना गया। उनके द्वारा भी शासनादेश का संबंधित पक्ष को पालन करने को निर्देशित किया गया। श्रमिक पक्ष ने हडताल खत्म करने का आश्वासन दिया है। काम कल से शुरू हो जायेगा। उम्मीद करते हैं आगे भी दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी रहे।