फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस द्वारा रात्रि में बंद मकान व प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले एवं चोरी के माल को खरीदने वाले छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से भारी मात्रा में चोरी के माल, ताला तोड़ने वाले उपकरण व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चोरोंध् लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को रात्रि में बन्द मकान एवं अन्य प्रतिष्ठानों में चोरी करने वाले व माल खरीदने वाले अभियुक्तगण दीपू उर्फ दीपक पुत्र सत्यवीर, भूरा उर्फ आकाश पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, आकाश पुत्र कुवरपाल, पुष्पेन्द्र उर्फ गुल्ला पुत्र भगवान सिंह निवासीगण न्यू शिव नगर नगर पालिका के पीछे थाना टूण्डला, मुन्नालाल पुत्र ताराचन्द्र निवासी सावले प्रसाद रोड जैन गली, विष्णु कुमार पुत्र प्रयागराज निवासी एमपी रोड नई बस्ती थाना टूण्डला को सूर्य नगर रोड शमशान घाट के सामने टूण्डला से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से ताला तोडने वाले आला नकब तथा आटो आदि बरामद किया है। मुन्नालाल कर्मचारी है। जो ज्वैलर्स की दुकान पर काम करता है। विष्णु कुमार उपरोक्त एक ज्वैलर्स है। वह भी एक दुकान पर काम करता है, ये दोनों लोग चोरी के माल को चोरों से खरीदते हैं एवं साक्ष्य मिटाने हेतु उसको गला देते हैं। मौके से सह अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र नरायण सिंह निवासी शिव नगर कालोनी नगर पालिका के पीछे थाना टूण्डला फरार हो गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र थाना टूण्डला, उनि सन्दीप सिंह, एचसीपी जितेन्द्र पाल राजौरिया, का. राजेन्द्र सिंह, विजय कुमार, बबलू, कुलदीप आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh