फिरोजाबाद। भूजल सप्ताह के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के सहयोग से जल संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला कारागार फिरोजाबाद में किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि गिरता हुआ जलस्तर हम सभी के लिए चिंता का विषय है। इसलिए वर्षा ऋतु के जल का संचयन अत्यंत आवश्यक है। हमें पानी की बर्बादी को रोकना होगा। बिना जल के जीवन अधूरा है। जेलर आनंद सिंह ने कोमल फाउंडेशन एवं जेएस विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। निबंध प्रतियोगिता में 104 पुरुष, 19 महिला एवं 17 किशोर बन्दियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, डिप्टी जेलर अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, इंडियन गाँधी आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh