मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर देश में अमन-चैन व कोरोना वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की मांगी दुआ
फिरोजाबाद। ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते ईदगाह में अदा नहीं की गई। ज्यादातर मुस्लिम भाईयों ने अपने-अपने घरों में रहकर नमाज अदा की। साथ ही कोविड जैसी वैश्विक महामारी से निजात दिलाने एवं देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
बुधवार को बकरीद की नमाज कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए जामा मस्जिद में मौलान अशरफ अली ने 24 लोगों को नमाज अदा कराई। शाही मस्जिद में मौलाना आरिफ, मेवा फरोशान में मौ. शफीक, आगाशाह मस्जिद में मौ. फारूक, के अलावा क्षेत्रिय मस्जिदों में कोरोना के चलते कुछ ही लोगों को नमाज अदा कराई गई। ज्यादातर लोगों ने कोरोना के चलते अपने-अपने घरों में नमाज अदा की। वहीं इस बार भी कोरोना के चलते ईदगाह में नमाज अदा नहीं की गई। वहीं कोरोना के चलते लोगों एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश दिए। वहीं पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ईद पर लगने वाले चाॅट-पकौड़ी, खेल-खिलौने एवं झूले का बच्चे आनंद नहीं ले सके। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह को ईद की मुबारकबाद दी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh