खेतासराय(जौनपुर) | ईद-उल- अजहा का त्योहार बुधवार को पूरी अकीदत के साथ मनाई गई जिसमें कारी इमाम जलालुद्दीन ने शाही ईदगाह में पांच लोगों को साथ में ईदुलअजहा की नमाज पढ़ाया अन्य लोगों ने अपने अपने घर में नमाज पढ़ा।ऐसा कोरोना जैसी बीमारी के चलते सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया।इस दौरान मास्क ,शारिरिक दूरी का विशेष ध्यान दिया गया।इस दौरान शाही ईदगाह पर पुलिस बल मौजूद रहा।नमाज पढ़ने वालों में यूसुफ इराकी,सरफराज खान,मुजफ्फर हुसैन,अनवर इराकी,जफर आदि शामिल थे।
About Author
Post Views: 363