फ़िरोज़ाबाद के थाना क्षेत्र शिकोहाबाद माधोगंज में राजवीर सभासद ने दिखाई अपनी दबंगई महिला के आपसी परिवार में जाकर महिला के साथ जमकर की मारपीट यह मामला स्टेशन रोड माधोगंज पेट्रोल पंप के सामने का है देखा जा रहा है कि इस सभासद की दबंगई से महिला और उसका पति काफी परेशान हैं सभासद को नहीं है किसी का कोई डर देखा जा रहा है कि महिला ने बताया है कि पुलिस को भी दे रहा था चेतावनी सरकार में सरकार का कहना है कि महिला सुरक्षित है लेकिन इस सभासद की दबंगई से महिला बिल्कुल सुरक्षित नहीं है अब देखते हैं पुलिस इस सभासद राजवीर पर क्या करती है कार्रवाई
About Author
Post Views: 845