CBSE Board Result 2021:सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जा सके इसके लिए बोर्ड ने आज ईद की छुट्टी भी कैंसल कर दी है और काम जारी है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द से जल्द 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम जारी किए जाने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसीलिए 21 जुलाई को ईद की गजेटेड छुट्टी पर भी सीबीएसई का स्टाफ काम कर रहा है ताकि बोर्ड समय पर परिणाम घोषित कर सके. परिणाम एक बार जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
सुबह 10 से 5 बजे तक काम कर रहा है परीक्षा विभाग
सीबीएसई ने बयान जारी कर कहा कि कक्षा 12 के परिणामों को फाइनल रूप देने की लास्ट डेट 22 जुलाई है. परिणाम को अंतिम रूप देने में स्कूलों की सहायता के लिए, मुख्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय और परीक्षा विभाग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे. इसके साथ ही आज दोपहर 12 बजे तक अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के कुछ उत्तर भी जारी किए जाएंगे.
इससे पहले बोर्ड ने कहा कि उसे कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणामों की घोषणा की तारीख पर फैसला करना बाकी है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि इसकी पुष्टि होने पर तारीख की घोषणा की जाएगी.
इस साल CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी
बता दें कि सीबीएसई ने इस साल बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की है. ऑल्टरनेटिव असेसमेंट की स्कीम के साथ परिणाम तैयार किए जा रहे हैं. सीबीएसई परिणाम, आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध होंगे. डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर सीबीएसई पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध होगी.
IVRS और SMS पर भी उपल्ब्ध होंगे परिणाम
सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम IVRS और SMS के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर परिणाम भेजेगा. उम्मीदवार अपना परिणाम जानने के लिए बोर्ड द्वारा दिए गए नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं।